Breaking News

“हुनर से रोजगार तक“ प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

कवर्धा | 25 अगस्त 2020। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, सेक्टर 40, उपरवारा, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा फ्रंट ऑफिस एसोसिएट एवं हाऊस कीपिंग, रूम एसिस्टेंट व्यवसाय में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। फ्रंट ऑफिस एसोसिएट हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, प्रशिक्षण अवधि 540 घंटे तथा हाऊस कीपिंग, रूम एसिस्टेंट हेतु शैक्षणिक योग्यता 5वीं कक्षा उत्तीर्ण, प्रशिक्षण अवधि 500 घंटे निर्धारित है। प्रशिक्षण हेतु आयुसीमा (01 जुलाई 2020 की स्थिति में) कम से कम 18 वर्ष तथा छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी तीन पासपोर्ट साईज, आधार कार्ड, आधार कार्ड लिंक बैंक खाते का पासबुक के प्रथम पेज व समस्त दस्तावेजों की स्व सत्यापित छायाप्रति, प्रशिक्षण हेतु सहमति पत्र के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते है। एक माह की औद्योगिक प्रशिक्षण अवधि को छोड़कर अभ्यर्थी को ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था संस्थान द्वारा की जायेगी। निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी के आवेदन पत्र अस्वीकृत किये जायेंगे। अधिक संख्या में आवेदन होने पर चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के मेरिट आधार पर होगा। अभ्यर्थी की 80 प्रतिशत उपस्थिति तथा सफल प्रशिक्षण उपरांत ही नियमानुसार प्रमाण पत्र एवं 1500 रूपए का छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण तिथि का निर्धारण पृथक से किया जायेगा। विवाद की स्थिति में न्यायालयीन क्षेत्राधिकार रायपुर होगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सीधे कार्यालय में जाकर डाक, ईमल  hsrtraipur@gmail.com  के माध्यम से स्वीकार किये जायेगें। लिफाफे के बायीं ओर ‘‘हुनर से रोजगार तक‘‘ प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र एवं व्यवसाय का नाम लिखना होगा। अधिक जानकारी हेतु संबंधित कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-2972411, वेबसाईट   www.tourism.cg.gov.in  से संपर्क कर सकते है।



 

About NewsDesk

NewsDesk