Breaking News

छत्तीसगढ़ में तीन गुना जांच, 29 गुना बढ़े मरीज यानी तेजी से बढ़ रहा कोरोना

रायपुर | 27 अगस्त 2020 राज्य में कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे अब डरा रहे हैं। सैंपल जांच और संक्रमितों की संख्या पर नजर डालें तो संक्रमण की दर बढ़ रही है। पहले की तुलना में आज सैंपल की जांच तीन गुना हो रही है, जबकि मरीजों की संख्या लगभग 29 गुना बढ़ गई है। मई तक राज्य में संक्रमण की दर 0.7 थी, जो दस गुना बढ़कर आज 7.4 फीसद पर पहुंच गई है। बावजूद इसके ढिलाई बरती जा रही है। प्रशासन भी नरम पड़ गया है। यह स्थिति आने वाले दिनों में और भयावह हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में पहला कोरोना संक्रमित मरीज 18 मार्च को मिला था। इसके बाद 31 मई तक राज्य में 69,152 सैंपल की जांच की गई। इसमें 492 संक्रमित मिले। यानी कुल सैंपल के 0.7 फीसद संक्रमित। इसके बाद राज्य में सैंपल की संख्या बढ़ाई गई।

सैंपल की संख्या बढ़ने से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ना तय था, लेकिन संक्रमण की दर कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ी। अगर हम एक अगस्त से 25 अगस्त के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस अवधि में 1,89,066 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 14,149 कोरोना संक्रमित मिले।

यानी संक्रमण की दर 7.4 फीसद पहुंच गई। अगर हम 18 जून से 31 मई तक और अगस्त महीने के आंकड़ों की तुलना करें तो सैंपल जांच में करीब तीन गुना वृद्धि हुई, लेकिन संक्रमितों की संख्या 29 गुना बढ़ी है। पिछले तीन दिनों से राज्य में हर रोज औसत 11 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। यह हाल तब है जब छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल है, जहां सैंपल की जांच कम हो रही है।

प्रदेश में अब तक 5,51,093 सैंपल की जांच की गई है। इसमें 23,341 संक्रमित पाए गए। अब तक 221 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमित बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए मरीजों की ट्रैसिंग, जांच और इलाज समेत अस्पतालों में व्यवस्था बनाना चुनौती बनता जा रहा है। मरीजों की संख्या की तुलना में एंबुलेंस की संख्या कम होने से सभी संक्रमितों को उसी दिन अस्पताल नहीं लाया जा पा रहा है। मरीज संक्रमण की पुष्टि के दो से तीन दिन बाद अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं।

बढ़ते मरीज, नरम पड़ता प्रशासन

पहले किसी क्षेत्र में संक्रमण का मामला आने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता था। बैरिकेटिंग और पुलिस की तैनाती कर दी जाती थी। आने-आने पर भी पाबंदी लगा दी जाती थी। लेकिन अब इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि मरीजों की संख्या बढ़ रही है। संक्रमित मिलने की स्थिति में सिर्फ पीड़ित के घर या उसके आसपास दो-चार घरों को ही घेरा जा रहा है। कई इलाकों में तो यह भी नहीं हो रहा है।

तीन महीने में कोरोना की स्थिति

महीना – सैंपल जांच – पॉजिटिव – प्रतिदिन औसत मरीज – संक्रमण की दर

01 से 30 जून – 91,498 -2366 – 78.66 – 2.5

01 से 31 जुलाई – 1,55,477 -6334 -211.13 – 4.0

01 से 25 अगस्त – 1,89,066 – 14149 -565.96 – 7.4

सप्ताहभर में जांच और संक्रमण

अगस्त – जांच – मरीज – मौत

19 – 9240 – 752 – 6

20 – 9686 – 1052 – 8

21 – 12993 – 873 – 8

22 – -9875 – 704 – 10

23 – 6015 – 704 – 7

24 – 10,073- 1145 – 9

25 – 11,131 – 1287 – 15

इनका कहना है

जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि अगस्त और सितंबर में मरीजों की संख्या में तेजी आएगी। हमें कोशिश करनी चाहिए कि कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो जांच कराएं। एहतियात से ही हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।



 

 

About NewsDesk

NewsDesk