Breaking News

प्रदेश में 1513 नए मरीज, 11 मौतें भी, राजधानी में कोरोना 10 हजार के पार

छत्तीसगढ़ | 30 अगस्त 2020  पिछले दो हफ्ते के भीतर कोरोना संक्रमितों में बेतहाशा वृद्धि की वजह से शनिवार को राजधानी में मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में शहर में 630 और प्रदेश में 1513 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना का पहला मरीज 165 दिन पहले राजधानी में ही मिला था। इस दौरान कोरोना से 263 लोग दम तोड़ चुके हैं। रायपुर में कोराेना से अब तक सर्वाधिक 139 की जान गई है। मरीजों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 28746 व एक्टिव केस 12666 पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 709 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। अब तक 15818 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। रायपुर में रिकवरी दर घटकर 38.16 फीसदी है। वहीं प्रदेश की रिकवरी दर 55.02 फीसदी है। रायपुर में दो, रायगढ़ में 2, बालोद, बिलासपुर, राजनांदगांव, महासमुंद व दुर्ग में एक-एक समेत 11 मरीजों की मौत हुई है।

एक अन्य मृतक ओडिशा का रहने वाला था। एम्स में सर्जरी विभाग के एचओडी समेत 16 लाेगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें मेडिकल स्टूडेंट, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं। एक दिन में इतने पॉजिटिव पहली बार आए हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या 10307 है। 18 मार्च को पहला केस आने के बाद लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है।
रायपुर की बात करें तो 17 जुलाई को 127 मरीज मिले थे। इसके बाद कुछ ही दिन मरीजों की संख्या 100 से कम हुई। अगस्त में अब तक रायपुर में 7433 मरीज मिले हैं। प्रदेश में 19231 संक्रमित मिले और रोजाना मरीजों की औसत संख्या बढ़कर 663 केस हो चुकी है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद 10 दिनों के लिए क्वारेंटाइन पर चले गए हैं। इंद्रावती भवन में शुक्रवार को 45 पॉजिटिव मिले थे। शनिवार को 10 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।
24 तारीख से रोज हजार से अधिक
प्रदेश में 20 अगस्त को पहली बार हजार से ज्यादा मरीज मिले। इसके बाद 24, 25, 26, 27, 28 अगस्त को भी हजार से ज्यादा संक्रमित आए। प्रदेश में 27 जुलाई को सर्वाधिक 1438 व रायपुर में 26 जुलाई को 618 मरीज मिले। विशेषज्ञों के अनुसार इसे कोरोना की बाढ़ कहा जा सकता है। मरीजों के प्राइमरी कांटेक्ट वाले ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। राजधानी के एक संयुक्त परिवार से 31 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
यहां मिले नए मरीज
दुर्ग से 172, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर-चांपा से 41, रायगढ़ से 40, महासमुंद व कांकेर से 27-27, नारायणपुर से 23, कवर्धा व बीजापुर से 21-21, गरियाबंद से 18, बालोद व कोरिया से 15-15, बलौदाबाजार से 14, सरगुजा से 9, बेमेतरा से 8, मुंगेली व जशपुर से 7-7, कोरबा व दंतेवाड़ा से 4-4, सूरजपुर से 3, कोंडागांव से 2 मरीज।

रायपुर में लक्षण नहीं तो लौटा रहे अस्पताल
काेरोना की बाढ़ आने के बाद लोगों में डर है। हालांकि कई अस्पताल लोगों को ये कहकर टेस्ट के बजाय लौटा रहे हैं कि लक्षण नहीं हैं। शुक्रवार को एक अस्पताल में ऐसा ही मामला सामने आया। युवक को लक्षण नहीं होने की बात कहकर लौटाया गया। परिवार का कहना है कि बड़ी मुश्किल से सैंपल लिया गया, तो जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई। डाक्टरों के मुताबिक रायपुर ही नहीं, प्रदेश में भी 70 फीसदी से ज्यादा मामलों में कोई लक्षण नहीं होने के बाद भी कोरोना पाॅजिटिव निकल रहा है।

About NewsDesk

NewsDesk