Breaking News

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक नें कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत स्कूल का कराया निर्माण

कवर्धा :-लगातार जिले के सभी थानों में कबीरधाम पुलिस का आस्था अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेंद सिंह, के निर्देशन में एस. डी. ओ. पी. बोड़ला आशीष बंछौर के मार्गअर्शन में थाना प्रभारी भोरमदेव राजेश राठौर के द्वारा ग्राम पण्डरी पथरा में आस्था अभियान का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पण्डरी पथरा के स्कूली बच्चों, महिलाएं तथा पुरूष अधिक संख्या में उपस्थित रहें। स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस और स्कूल बैग, पुस्तक, काॅपी तथा गरम कपड़े का वितरण किया गया

 

 

 

 

 

 

 पण्डरी पथरा में महज 20-22 बैगा परिवार के 200-250 लोग लगभग निवासरत है और लगभग 30 छोटे बच्चें जो पढ़ने लायक है। जिनकी पड़ाई प्रति विशेष रूचि को देख, बच्चों की अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था पण्डरी पथरा मे ही करने का निर्णय लेकर स्कूल का निर्माण कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत प्रारम्भ करा दिया गया हैं जो जल्द पुर्ण हो जायगा वर्तमान में झाला का निर्माण कर स्कूल प्रतिदिन 03 घंटे चलाया जा रहा हैं। वहीं के निवासी एक शिक्षित युवक को बच्चों को पढ़ाने नियुक्त कर दिया गया है, युवक को उचित मानदेय पुलिस विभाग द्वारा दी जायेगी।

 

पुलिस अधीक्षक वहाॅ के निवासियों और बच्चो से मुलाकात किये और बच्चों से पढ़ाई के बारे में पुछताछ किये सभी बच्चों से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से पढ़ाई के बारे में पुछताछ किये सभी बच्चों से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने ताथ अपने माता पिता का नाम रौशन करने, तथा ग्रामिणों को संबोधित करते हुए कहा, कि अंजान व्यक्ति को अपना आधार नम्बर न देंवे तथा अपना आधार को किसान खेती पर्ची एंव पेन कार्ड से लिंग करा लेवें। अपने घर के आस पास साफ रखे, बच्चों को शिक्षित करने प्रतिदिन स्कूल भेजें उनसे मेहनत वाला कार्य न करायें।

साथ हि शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए उन योजनाओं का लाभ उठाने तथा किसी प्रकार कि समस्या होने पर सूचित करने को कहा गया। इस अवसर पर एस.डी.ओ.पी. बोड़ला आशीष बंछौर, थाना प्रभारी भोरमदेव राजेश राठौर, थाना स्टाप एंव ग्रामवासी सौखिराम, समौरी, तुलसी बैगा, रामबाई बैगा, राजेश, राधा बाई, अमोली, रामचन्द्र, शान्ति बाई और स्कूली बच्चें तथा ग्रामवासी अधिक संख्यया में उपस्थित रहें।

इसी तरह कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना चिल्फी के ग्राम बोक्करखार में भी लगभग 20 बच्चों को 10वी/12वी का ओपन का फार्म भरवा कर उन सभी बच्चों कोे पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा पुस्तकें तथा परीक्षा बोध कुंजी का वितरण किया गया । जिससे ग्रामवासीयों में तथा बच्चों में खुशी का महोल रहा सभी ग्रामवासीयों ने पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की सराहना किये।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *