Breaking News

कांग्रेस विधायकों के बीच हुई मारपीट

बेंगलुरू. कर्नाटक में जारी राजनीतिक ऊठापटक के बीच कांग्रेस के विधायकों के बीच मारपीट की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के ईगलटन रिसॉर्ट में ठहराए गए कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट हुई.

खबर है कि इसमें कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को चोटें भी आई हैं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के रिजॉर्ट में विधायक जेएन गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल से वार किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. कहा गया कि सीने में दर्द के कारण भर्ती कराया गया. पहले कांग्रेस ने इस खबर का खंडन किया था, लेकिन अब कांग्रेस नेता व कर्नाटक सरकार में मंत्री जमीर अहमद ने मान लिया है कि झगड़ा हुआ.

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली कर्नाटक सरकार में मंत्री जमीर अहमद ने मारपीट की खबरों को लेकर मारपीट करने वाले तीनों विधायकों को दोस्त बताया है. उन्होंने कहा कि ‘तीनों दोस्त हैं. वे आपस में चर्चा कर रहे थे. ये दोस्तों के बीच घटित हुआ. दोस्तों के बीच छोटा सा झगड़ा हुआ. किसी को कोई चोट नहीं आई है और न ही किसी को खून निकला है.’

बता दें कि कर्नाटक में लगातार सियासी उठापटक जारी है. अस्थिरता के डर से कांग्रेस-जेडीएस ने अपने विधायकों को एक रेसॉर्ट में भेज दिया था. बीजेपी ने यहां कई बार दावा किया कि जल्द ही सरकार गिर जाएगी. कई कांग्रेसी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. बीजेपी ने यहां तक कहा कि गठबंधन वाली सरकार दो चार दिन में ही गिर जायेगी. वहीं, कर्नाटक के सीएम कुमार स्वामी ने इन खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि वह निश्चिन्त हैं. उनकी सरकार स्थिर है. चिंता की कोई बात नहीं।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *