Breaking News

थाना पाण्डातराई में जुआ एक्ट पर कार्यवाही करते हुये 10 आरोपियों को पकड़ा

घटनास्थल से 07 नग मोटरसायकल जप्त किया गया

जिला इकाई कबीरधाम में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जुआ सट्टा के तहत् चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना पाण्डातराई क्षेत्रांतर्गत ग्राम कबराटोला के आसपास क्षेत्रों में कुछ लोगों के द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी, कि उक्त सूचना की तस्दीकी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गनिर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देषन पर उपनिरीक्षक रविषंकर साहू एवं अन्य आरक्षकों एवं थाना स्टाफ की टीम गठित कर दिनंाक 20.01.2019 को ग्राम कबराटोला मे मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर सूचना तस्दीकी हेतु भेजा गया, जो ग्राम के खार में बहूत से व्यक्ति का जमावड़ा लगा हुआ था। जो रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे थे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा कुछ जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गये। पकड़े गये जुआरियों 01. पुरन बंजारे पिता जगमोहन बंजारे उम्र 30 साल, 02. विनोद पिता दानीराम बारमते उम्र 29 साल, 03. गजपाल पिता मंहत दास बारमते उम्र 28 साल, 4. फुलेष्वर पिता गंेदलाल गेंदले उम्र 23 साल, 05. राजेन्द्र पिता लैनू बारमते उम्र 27 साल, 06. संतोष पिता तिलक गेण्ड्रे उम्र 38 साल सभी साकिनान वार्ड क्रमांक 14 पाण्डातराई, 07. विष्णु सतनामी पिता भागवत प्रसाद शास्त्री उम्र 27 साल, 08. डिण्डोर पिता चैतराम बंजारे उम्र 37 साल सभी साकिनान वार्ड क्रमांक 15 पाण्डातराई, 09. नन्हा राम पिता धनुवाराम यादव उम्र 45 साल साकिन खण्डसरा, 10. संजय पिता अयोध्या चंद्रवंषी उम्र 30 साल साकिन चारभाठा एवं फड से कुल 33020 रूपये नगदी, 52 तास पत्ती खुला, 09 बंद गड्डी 52 तास पत्ती, 11 नग मोबाईल एवं घटनास्थल से प्राप्त 07 नग मोटरसायकल को जप्त का समक्ष गवाहन कब्जा पुलिस लिया गया है तथा उक्त जुआरियों के विरूद्ध थाना पाण्डातराई में अपराध क्रमांक 11/19 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *