भारतीय जनता युवा मोर्चा ने-मुख्यमंत्री बघेल के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
NewsDesk
January 23, 2019
छत्तीसगढ़, सियासत
5 Views
-
कवर्धा-किसानों की समस्त बैंकों की कर्जा माफ ,बैंको द्वारा किसानों से ऋण वसूली को बंद करने,बिजली बिल हाफ, 10% आरक्षण को प्रदेश में लागू करने भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
-
कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि प्रदेश में कांग्रेस की शासन आने के 10 दिन के अंदर प्रदेश के सभी किसानों का समस्त कर्जा माफ कर दिया जाएगा वही दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक और अन्य बैंकों के द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए ऋण की वसूली कर रहे हैं लेकिन अभी भी जिले में 30 से 40% किसानों का कर्ज माफ हो पाया है आधी से ज्यादा किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं हो पाया है
-
सभी किसानों की समस्त बैंकों से लिए गए कर्ज को माफ करने,बिजली बिल को हाफ करने और सामान्य वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विगत सत्र में लोकसभा से पारित किया गया था जिस पर कांग्रेस ने भी समर्थन किया था वहीं प्रदेश कांग्रेस की सरकार इसको प्रदेश में लागू ने नही कर रहे हैं
-
कांग्रेस की सरकार को अपना वादा निभाने को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय कवर्धा से पदयात्रा मार्च निकालकर बस स्टैंड सिग्नल चौक होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिलाधीश को सौंपा
-
जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश सह प्रमुख चंद्रप्रकाश शिव अग्रवाल क्रांति गुप्ता पियूष ठाकुर खिलेश्वर साहू रवि राजपूत विक्की अग्रवाल पंचराम कोसले आनंद मिश्रा हुतेन्द्र चंद्रवंशी नीतेश छबड़ा रिंकेश वैष्णव, मयंक गुप्ता डोनेश राजपूत सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री मंडल पदाधिकारी संयोजक सहसंयोजक कार्यकारिणी सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थिति थे
उक्त जानकारी जिला महामंत्री ठाकुर पीयूष सिह द्वारा दी गई