Breaking News

रायपुर पहुंचते ही दिग्विजय सिंह बोले, भाजपा राजनीति नहीं बल्कि व्यापार कर रही थी

रायपुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नियमित विमान से एक दिवलीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे गए है. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार रही, लेकिन भाजपा सत्ता भोगी हो गई थी. भाजपा राजनीति नहीं बल्कि व्यापार कर रही थी. चावल वाले बाबा चावल में ही भ्रष्टाचार कर रहे थे. जनता ने उन्हें विरोधी रोल चिन्हित किया है. भाजपा उससे ही नहीं उभर पा रही है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अंततः जनता ने सही निर्णय लेकर कांग्रेस को जीत दिलाई है. अब हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे पूरा करें. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं पर जो भी झुठे मुकदमे थाने में दायर हुए है उन्हें भी समाप्त किया जाना चाहिए.

अखिलेश यादव द्वारा दिए गए प्रियंका के आने से कांग्रेस को फायदा होगा उस बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अखिलेश जी को धन्यवाद. बहुत दिनों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उम्मीद थी मांग थी कि प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आए. अब वो सक्रिय राजनीति में आई है उनका स्वागत है.

लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि मैंने जीवन में कभी फैसला खुद नहीं किया है. जो पार्टी का फैसला होता है वो स्वीकार रहेगा. साथ ही बाबा रामदेव द्वारा भारत रत्न पुरस्कार को लेकर दिए बयान पर कहा कि रामदेव को मैं संत और कोई बाबा नहीं मानता वह व्यवसायी है. वहीं कैलास विजयवर्गीय द्वारा प्रियंका गांधी को चॉकलेटी वाले बयान पर कहा कि तो मौसमी चटर्जी क्या है.

बता दें कि रायपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिग्विजय सिंह मंगलवार 28 जनवरी को सुबह 11 बजे इंडिगो के नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *