Breaking News

पीएम मोदी को मेरे सामने खड़ा कर दो, 10 मिनट में भाग जाएंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस अल्पसंख्यक अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने मोदी को डरपोक तक कह दिया, वहीं तमाम सरकारी संस्थान में आरएसएस के लोगों के बैठे होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो तीन तलाक बिल को खारिज किया जाएगा। 

राहुल गांधी ने आज अल्पसंख्यक अधिवेशन में मोदी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पांच साल तक उनसे लड़ने के बाद मुझे प्रधानमंत्री मोदी का चरित्र पता चल गया है, वह कायर हैं। जब कोई उनके सामने खड़ा होता है तो वह भाग खड़े होते हैं। राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने डोकलाम मामले में मोदी पर डर जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, चीन ने अपनी सेना डोकलाम में भेज दी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चीन के सामने हाथ बांधे खड़ें रहे। 

राहुल ने मंच से ही मोदी को चुनौती दी कि प्रधानमंत्री मोदी को मंच पर मेरे साथ दस मिनट के लिए खड़ा कर दो और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहस करवाओ, वह भाग जाएंगे। राहुल इससे पहले भी अपने भाषणों में  कहते आए हैं कि मोदी मेरे साथ दस मिनट मिनट बहस कर के दिखाएं।   

राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री सिर्फ जोड़ने की बात कर सकता है, तोड़ने की नहीं। तोड़ने की करी तो उनको हटा दिया जाएगा। 2019 में नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस को कांग्रेस हराने जा रही है। भारत के संस्थान किसी पार्टी के नहीं हैं। वह देश के हैं और उन्हें बचाना हमारी जिम्मेदारी है। फिर चाहे वह कांग्रेस हो या फिर कोई और पार्टी। उन्हें लगता है कि वह (भाजपा) देश से ऊपर हैं।  
राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर डर देखा जा सकता है, अब वह जानते हैं कि आप लोगों को बांटकर भारत पर शासन नहीं कर सकते। कांग्रेस 2019 में भाजपा, आरएसएस को हराएगी, जो लोग घृणा फैला रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। आरएसएस देश में संस्थानों पर कब्जे का प्रयास कर रही है। हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के संस्थानों में बैठाए गए आरएसएस के लोगों को हटाएंगे।’ 

गौरतलब है इसी अधिवेशन में कांग्रेस नेता सुष्मिता देब ने कहा, मैं आप लोगों से वादा करती हूं कि कांग्रेस की सरकार 2019 में आएंगी तो हम तीन तलाक कानून को खारिज करेंगे। ये आप लोगों से वादा है।

 

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *