प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जैसे इंसान की सेहत के लिए, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलावट गरीब को भी मंजूर नहीं होती। वैसे ही देश के लोकतंत्र के लिए भी मिलावट नहीं चाहिए। ये महामिलावट देश को बीमार करने वाली बीमारी का नाम है। इस महामिलावट से चौकन्ना रहना होगा
भाजपा ने एक योजना की शुरुआत की है जिसके जरिए किसान किसी भी बैंक से बिना किसी गारंटी के सात लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। किसानों को इस योजना से दूरगामी फायदा होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए है। उनके दर्द को समझने वाली सरकार है। पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के कल्याण के लिए हमने कई काम किए हैं। इसी वजह से देश में गरीबी कम हो रही है। हमारी सरकार इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है। इससे किसानों को साल में 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि अब किसान क्रेडिट कार्ड पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोग महागठबंधन में मिल रहे हैं, जो कभी कांग्रेस को कोस कर उससे अलग हो गए थे। इनमें होड़ लगी है कि कौन मोदी को कितनी गाली दे सकता है। महामिलावट में शामिल होने का यही क्राइटेरिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस की रग-रग में बसी है। छत्तीसगढ़ में इन्होंने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, अभी तक किसी का ऋण माफ हुआ क्या? कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है। दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार मिलते हैं। उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है। यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं।
कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। वह पूरा दिन मोदी-मोदी जपते हैं। उनका एक ही एजेंडा है कि भ्रष्टाचार करो और जो भ्रष्टाचार कर रहें है उनकी मदद करो। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि चौकीदार सतर्क है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले दो फैसले जो यहां की नई सरकार ने लिए उनमें पहला मोदी कायर योजना को लागू नहीं करना और दूसरा राज्य में सीबीआई के प्रवेश को रोकना था। उन्हें किस बात का डर है? दो महीने पहले जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी तो हमें भी उम्मीद थी कि ये कुछ नए तरीके से काम करेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि जो पहले बेहतर काम किये जा रहें थे, उन्हें भी ठप किया जा रहा है।
रायगढ़ में प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली सभा है। प्रधानमंत्री की दोनों