Breaking News

अरुण जेटली पेश करेंगे अं‍तरिम बजट

दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को अंतरिम बजट बजट पेश करेंगे। नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली इस सरकार का यह अंतिम बजट होगा। दरअसल वित्‍त मंत्री जेटली चुनावी साल होने की वजह से इस साल अंतरिम बजट ही पेश करेंगे। संसदीय मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी ने यह फैसला किया है। माना जा रहा है कि सरकार इस अंतरिम बजट में चुनावी घोषणाएं कर सकती है। इस सत्र में बचे हुए बिलों को पास करवाने की चुनौती भी सरकार के सामने रहेगी। राजनीतिक मामलों के जानकारों का कहना है कि चूंकि मोदी सरकार के पास चुनाव में जाने के लिए अब बहुत कम समय बचा है।इसकी वजह से इस बार के अं‍तरिम बजट में वित्‍त मंत्री जनता को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगे।

जेटली कर सकते हैं सौगातों की घोषणा 
चुनावी वर्ष होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के लिए यह बजट सत्र बेहद अहम है। वित्त मंत्री अरुण जेटली देशवासियों के लिए कई सौगातों की घोषणा कर सकते हैं। वित्त मंत्री छठी बार संसद में बजट पेश करेंगे। वर्ष 2018 में 29 जनवरी को बजट सत्र शुरू हुआ था और 6 अप्रैल को खत्म हुआ था। तब बजट सत्र दो चरणों में हुआ था। पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चला था। दूसरा चरण 5 मार्च को शुरू होकर 6 अप्रैल तक चला था।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *