रायपुर. राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में खुलेआम पुलिस के सह में चल रहे सट्टेबाजी की खबर प्रकाशित करने और शिकायत के बाद एसपी नीतू कमल ने बड़ी कार्रवाई की है. विधानसभा टीआई लक्ष्मण कोमेटी को हटा कर लाइन अटैच कर दिया गया है. इससे पहले भी सट्टेबाजी को लेकर 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था.
मामले की कार्रवाई करते हुए एसपी नीतू कमल ने कहा कि आपके माध्यम से यह मामला उजागर हुआ है और मेरे संज्ञान में आया है. जिसके बाद प्रशासनिक बदलाव किया जा रहा है. उस क्षेत्र में कसावट लाने की आवश्यकता थी इसलिए हटाया गया है.
बता दें कि सट्टेबाजी की शिकायत के बाद विधानसभा टीआई लक्षमण कोमेटी को हटाया गया है. निरीक्षक अश्विन राठौर को थाने का चार्ज दिया गया है. विधानसभा इलाके में लगातार सट्टा पट्टी की शिकायत मिल रही थी. विधानसभा इलाके के हाट बाजार में सट्टा पट्टी खिलाते एक वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.