Breaking News

नवीन पटनायक अब प्रधानमंत्री मोदी के निशानों पर चलते हुए उन्हीं जगहों पर सभा करने जा रहे

ओडिशा में सियासी बहार बहने लगी है। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और राज्य के मुखिया नवीन पटनायक अब प्रधानमंत्री मोदी के निशानों पर चलते हुए उन्हीं जगहों पर सभा करने जा रहे हैं जहां कुछ महीनों पहले भाजपा की जनसभाएं हुई थी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने खुर्दा, बारीपदा और बोलांगिर में 24 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच तीन जनसभाओं को संबोधित किया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजद सुप्रीमो भी इन जगहों पर लोगों से बात कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री पटनायक पिछले दो महीने में प्रधानमंत्री की जनसभाओं वाली जगहों पर सभा करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी ओडिशा के झारसुगुड़ा में पिछले साल 22 सितंबर को सभा की थी। गुरूवार को मुख्यमंत्री पटनायक यहां जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बीजद प्रमुख यहां एक लाख लोगों की जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। 

15 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी ओडिशा के दूसरे जिले बोलांगिर में सभा की थी, 24 जनवरी को मुख्यमंत्री पटनायक यहां जा सकते हैं। इसी तरह पटनायक बारीपदा और जनजाति बहुल जिले मयूरभंज के दौरे पर 30 जनवरी को जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पांच जनवरी को सभा की थी।

राजधानी भुवनेश्वर से खुर्दा मात्र 20 किमी की दूरी पर है इसलिए माना जा रहा है कि यहां भी जल्द ही मुख्यमंत्री की सभा हो सकती है। इसी साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग इन चुनावों को आम चुनाव के साथ कराने पर भी विचार कर रहा है।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *