Breaking News

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा | 27 अगस्त 2020। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके तहत कवर्धा तहसील के ग्राम पथर्रा निवासी चम्पाबाई को जहरीले सर्प काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त रामानुज सिंह परिहार, ग्राम डबराभाठ निवासी अखिल कोसले को जहरीले सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त  सनत कोसले एवं सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम कल्याणपुर निवासी सोनू को नाला (झोरी) में गिरने व डूबने से मृत्यु होने पर संयुक्त विपत्तिग्रस्त मृतक की बहने (कुमारी युवरानी, कुमारी पायल, कुमारी संगीता) को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।



 

About NewsDesk

NewsDesk