न्यायलय आदेश की अवहेलनाः जेसीबी से उखाडा गया सड़क
मोहिनी पैलेस के पीछे स्थित अवैध सड़क संरचना को उखाडा गया
अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
कवर्धा – उच्च न्यायालय आदेश अवमानना कर अवैध सडक निर्माण करने वाले के खिलाफ नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए मोहनी पैलेस के पीछे निर्मित अवैध सड़क संरचना मार्ग को जे.सी.बी. के माध्यम से उखाड़ दिया गया।
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं. 24 में स्थित भूमि खसरा नं. 860 के हिस्से में भूमि के स्वामियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा आगामी आदेश तक यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश के उपरांत भी ज्योति जैन पति रूपेश जैन एवं अन्य के द्वारा मुरूम रास्ता के उपर गिट्टी मिश्रित सामाग्री से रास्ता बना दिया गया था इस संबंध में ज्योति जैन पति रूपेश जैन, राजलक्ष्मी जैन, मांगीलाल जैन पिता रामलाल जैन वार्ड क्रं. 26 नवीन बाजार कवर्धा को मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पत्र क्रं. 1492 दिनांक 16.06.2022 के तहत पत्र प्रेषित कर विवादित स्थल में सडक डब्ल्यूबीम का निर्माण किया गया है जो खसरा नं. 860 के हिस्से में पूर्व प्राप्त स्थल का नजरी नक्शा अनुसार खसरा क्रं. 860 आपके नाम पर होना बताया जा रहा है पत्र में यह भी लेख करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण क्रं. 2334/2020 विचाराधीन है जिस पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आगामी आदेश तक यथास्थिति बनाये रखने के आदेश जारी किये गये है परंतु आपके द्वारा उक्त खसरे पर सडक डब्ल्यूबीएम का निर्माण किया गया है जो माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है सूचना प्राप्ति के बाद उक्त सड़क डब्ल्यूबीएम निर्माण को हटाने को कहा था लेकिन माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किये जाने के कारण तहसीलदार की उपस्थिति में नगर पालिका व राजस्व टीम ने उक्त मार्ग की सडक डब्ल्यूबीएम संरचना को हटाया गया।
कार्यवाही अभी जारी रहेगा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि कवर्धा शहर के विभिन्न वार्डो में भूखण्डों पर अवैध प्लाटिंग की मंशा से मार्ग संरचना तैयार किया जा रहा है अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगा। अभी बिलासपुर रायपुर बायपास मार्ग में रेडियंस हॉस्पिटल के सामने अवैध प्लाटिंग के बाद तैयार ही रहे सड़क और अवैध संरचनाओं को जेसीबी से उखाड़ा गया। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के अनेक हिस्सों में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है सभी को सूचित कर अवैध मार्ग संरचना को हटाने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया है समय-सीमा के भीतर अवैध संरचना नही हटाया गया उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावेगी।
इस कार्यवाही में राजस्व विभाग से तहसीलदार मोरध्वज साहू, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, पटवारी सहायक राजस्व निरीक्षक, बदी राम साहू, मनीष सिंह ठाकुर, जीवन लाल शर्मा, हुलास ठाकुर देवकुमार साहू, घनश्याम सिंह ठाकुर, लालाराम निषाद, प्रदीप सिंह ठाकुर, मदनलाल पाली, सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।