धमतरी में भादो अमावस्या एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भाद्रपद महीने की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 23 अगस्त को मनाया जा रहा है, नारायणी धाम धमतरी में रानी सती दादी का बड़ा उत्सव कार्यक्रम आज सुबह से चालू हो गया है। सुबह 11 बजे से मंगल पाठ होगा मंगल पाठ भाटापारा के श्री हरि गोपाल द्वारा कराया जा रहा है। इसके बाद दादी जी की भव्य आरती एवं प्रसादी होगी उसके बाद शाम को भजन किर्तन होगा।
भादो अमयात्रा और पूजा:
धमतरी में श्री राणी सती दादी मंदिर में एक दिवसीय का आयोजन किया गया है, जिसमें शक्ति की पूजा की जाती है।
रानी सती दादी मंदिर:
राणी सती दादी का कार्यक्रम उत्सव के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
राणी सती दादी को स्त्री शक्ति का प्रतीक और मां दुर्गा का अवतार माना जाता है.

प्रदीप कुमार अग्रवाल
ब्यूरो चीफ़
छत्तीसगढ़ जनमंच न्यूज़ धमतरी
जिला – धमतरी
मो – 9522335000, 8827256464
ईमेल – bunty33000@gmail.com
CG Janmanch