Breaking News

पीएम मोदी ने ब्लू लाइन विस्तार का किया उद्घाटन, कहा- मैं छोटे सपने देखता नहीं, छोटे काम करता नहीं

          

खास बातें

  • ब्लू लाइन के विस्तार समेत जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान में मूर्ति का अनावरण, यूपी और बिहार में एक-एक पावर प्लांट की आधारशिला रखी
  • 52 मिनट तक चला भाषण
  • ऊर्जा क्षेत्र की अनदेखी के लिए कांग्रेस व पिछली राज्य सरकारों को लिया आड़े हाथों
  • आतंक को लेकर कांग्रेस सरकार की नीतियों की निंदा की
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान परिसर पहुंचकर पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया और इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान और नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने यहीं से यूपी के खुर्जा में सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, यहां आप मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है। वो भी कुछ दिन थे जब नोएडा-ग्रेनो की पहचान भ्रष्टाचार, टेंडरों में धांधली और जमीन घोटालों में धांधली की वजह से होती थी। लेकिन अब यहां की पहचान विकास और रोजगार सृजन से होती है। आज नोएडा मेक इन इंडिया के बड़े हब के तौर पर विकसित हो रहा है। आज मोबाइल बनाने में भारत नंबर दो पर है, जिसका श्रेय नोएडा को जाता है। अधिकतर मोबाइल, फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनियां नोएडा में हैं जो युवाओं को रोजगार दे रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर तक चलने वाली मेट्रो से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इससे जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इससे यहां की एयर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पश्चिम यूपी के लिए स्वर्णिम अवसर है। उड़ान योजना के तहत बरेली से भी उड़ानें शुरू होंगी।

 

उड़ान योजना के तहत देशभर में 120 उड़ानों को शुरू किया गया है। इससे देश के टीयर टू और टीयर थ्री शहरों में भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, दो और बड़े पॉवर प्लांट का शिलान्यास यहां से किया गया है। यूपी के खुर्जा में सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई है। 

12000 करोड़ रुपए खुर्जा प्लांट पर और 10000 करोड़ रुपए बिहार के बक्सर प्लांट पर खर्च होगा। दोनों पावर प्लांट तैयार होने से यूपी और बिहार को पर्याप्त बिजली मिलेगी। इससे और उत्तर और पूर्वी भारत समेत उद्योगों को भी आसानी से बिजली मिल सकेगी।

पूर्व सरकारों द्वारा ऊर्जा क्षेत्र की अनदेखी करने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, पुरानी सरकारों ने देश की ऊर्जा जरूरतों को नजरअंदाज किया। इसका उदाहरण कल मुझे कानपुर में दिखा। कानपुर में पनकी पॉवर प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ लेकिन यहां 40-50 साल पुरानी मशीन से काम हो रहा था। कांग्रेस जैसा हाल था मशीनों का। 

हमने ऊर्जा क्षेत्र में काम किया। बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी इंवेस्टमेंट लाने का काम किया। ‘वन नेशन, वन ग्रिड’ का सपना पूरा किया। उन्होंने कहा ‘मैं छोटे सपने देखता नहीं, छोटे काम करता नहीं’। ‘वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड’ का हमारा सपना है।

 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 65 साल में सिर्फ ढाई लाख मेगावाट बिजली पैदा की गई लेकिन हमने पांच साल में एक लाख से ज्यादा मेगावाट बिजली पैदा की। पुराने थके लोगों से देश चलता तो कहां जाता। कितने दशक बीत गए लेकिन अब नया भारत नए रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बिजली वितरण में कमियां थीं, जिसे हमारी सरकार ने ठीक किया। सरकार के कोशिश की वजह से बिजली वितरण सुधर रहा है।

ढाई करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया गया। ढाई करोड़ परिवार जो अंधेरे की जिंदगी जी रहे थे अब उजाले में हैं, ये किसने किया। ये मोदी ने नहीं किया है, ये उजाला आपके वोट की ताकत से आया है। आप अगर मेरे साथ न होते तो ये पांच साल भी बीत जाते ये ढाई करोड़ परिवार अंधेरे में जीते इसलिए इसका क्रेडिट आपको जाता है।

प्रधानमंत्री आगे बोले, बिजली बिल कम करने की दिशा में काम किया। हमने एलईडी बल्ब वितरण कराए। एलईडी बल्ब मेरे आने पर 350 की जगह 40-45 हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमने बिचौलियो की दुकान बंद हुई। डेढ़ सौ करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जिससे 50 हजार करोड़ रुपए बचे जो बिचौलियों को बचाने से हुआ।

यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का भी उद्घाटन हुआ। हमारे देश ने आक्रांताओं के हमले देखें हैं जिसमें हमारी विरासत नष्ट किए जाते रहे, उसे बचाने का काम पुरातत्व विभाग करता है।

 

वह आगे बोले आधी आबादी के पास बिजली, घर, शौचालय नहीं था, लेकिन अब हम सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। ‘आज हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट है’। ऐसे लोग चौकीदार को गाली देने की प्रतियोगिता कर रहे हैं। वे जीत के लिए इतने उतावले हो गए हैं कि मोदी विरोध के चक्कर में देश विरोध पर उतर आए हैं।

प्रधानमंत्री ने उरी के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि हमने ऐसा करके आतंक के आकाओं की नींद हराम कर दी। उरी के बाद लोग सबूत मांग रहे थे। अब पुलवामा हमला हुआ, भारत के वीरों ने जो काम किया वह दशकों तक नहीं हुआ। हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। उन्होंने ये भी कहा जब 26/11 समेत कई हमले पिछली सरकार में हुए तो कुछ नहीं किया गया लेकिन हमने नीति बदली और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा।

पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की सोच पर तंज करते हुए कहा कि पाकिस्तान को लगा कि हम पिछली बार की तरह इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ होगा लेकिन वह हैरान रह गए जब हमारी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर दी।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *