कलेक्टर ने रणवीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मल्टीयूटीलिटी केन्द्र का निरीक्षण किया
कवर्धा, 01 मई 2019 – जिले मे एक ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां 10 सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराया गया। कबीरधाम जिले में शिशु और मातृत्व दोनों को सुरक्षित जीवन देने के लिए शुरू किए गए मिशन जीरो होम डिलीवरी अभियान का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के बड़े आबादी वाले रणवीरपुर ग्राम पंचायत और आसपास के ग्राम पंचायतों में संस्थागत प्रसव को लेकर जागरूकता देखी जा रही है। रणवीरपुर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अप्रैल माह में पूरे दस संस्थागत प्रसव करा कर शिशु और मातृत्व दोनों को सुरक्षित जीवन दिया गया। संस्थागत प्रसव के बाद माता को प्रोत्साहन राशि और मातृत्व किट निःशुल्क भी दिया जा रहा हैं। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने रणवीरपुर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां बताया गया कि अप्रैल माह में दस संस्थागत प्रसव कराया गया है। इस तरह के सभी मरीजों का यहां सफलतम उपचार किया गया। चर्चा के दौरान पता चला कि यहां नए गर्भवती माताओं का पंजीयन कराया जाता है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी की जानकारी ली। उन्होने महिला, पुरूष वार्ड का अवलोकन किया और उपचार कराने आए पुरूष मरीजों से वार्तालाप शैली में बातचीत भी की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र के पैथालॉजी भवन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लू से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंध की जानकारी ली और इसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध जैनरिक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने इसके पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में पास निर्माणाधीन मल्टीयूटीलिटी केन्द्र का निरीक्षण किया और समयावधि में कार्य पूरा करने के लिए कड़े निर्देश भी दिए।