दुर्ग | जिल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवं दुर्ग जिले के जिलाधीश अंकित आनंद एवं दुर्ग पुलिस के एडिशनल एसपी रोहित झा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ लगभग 100 पुलिसकर्मी ने दुर्ग शहर के विभिन्न मोहल्लों में पैदल जाकर जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया इस 5 किलोमीटर के पैदल मार्च में एसएसपी एवं कलेक्टर ने आम जनता से विभिन्न स्थानों पर रुक कर चर्चा भी की और दुर्ग जिले में कल से लॉक डाउन के जो नए नियम आए हैं उन से अवगत कराया साथ ही उन्हें बताया गया कि अब सभी दुकाने कुछ प्रतिबंध के तहत सोमवार से शुक्रवार तक खुल सकती है एवं शनिवार तथा रविवार को पूर्ण lockdown रहेगा
यह 5 किलोमीटर का पैदल मार्च कोतवाली थाना दुर्ग से शुरू होकर शनिचरी बाजार चंडीमंदिर तकिया पारा पोलसाए पारा चौक इंदिरा मार्केट पटेल चौक होते हुए दुर्ग थाना में समाप्त हुआ इस दौरान एक रोचक वाकया हुआ शनिचरी बाजार में एक बुजुर्ग महिला भाजी बेचते हुए बैठी हुई थी जिस पर कलेक्टर साहब की नजर पड़ी उस गरीब सब्जी वाली को देखकर कलेक्टर और एसपी ने उन्हें समझाया की अभी दुकान बंद करने का समय है आप सब्जी नहीं बेच सकती और उन्हें समझाते हुए मानवता का परिचय देते हुए उसकी पूरी भाजी को कलेक्टर द्वारा खरीद लिया गया उसे मास्क पहनने के साथ-साथ lockdown के दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश भी दी गई ।
उक्त पूरे पैदल मार्च में जगह-जगह दुर्ग की जनता के द्वारा पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया गया
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||