रायपुर। कांग्रेस सरकार के अनुमति के बिना छत्तीसगढ़ में सीबीआई के प्रवेश पर पाबंदी पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हमेशा सीबीआई से डर सताता है। हर वक्त उनको सीबीआई की ही ख्याल आता है। सीबीआई पर प्रतिबंध मुख्यमंत्री की सोच को प्रकट करता है। पढ़ें-नान घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी को कोर्ट की मंजूरी, तीन महीने में देगी रिपोर्ट
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस फैसले के खिलाफ बयान दिया है। उनके मुताबिक कांग्रेस सरकार के इस फैसले में एक राष्ट्रीय पार्टी का प्रतिबिंब दिखाई नहीं देता। कौशिक ने संघीय ढांचे का सम्मान करने की सलाह दी है। विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को सरकार में आए अभी महीने भर भी नहीं हुआ, कांग्रेस में आत्मविश्वास की भारी कमी है।
पढ़ें- बिना राज्य सरकार की अनुमति के अब छत्तीसगढ़ में नहीं घुस पाएगी सीबीआई…
गौरतलब है छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से आग्रह किया है कि वह केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को राज्य में जांच के लिए अब कोई नया प्रकरण नहीं लेने के निर्देश जारी करे। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने इस बारे में एक पत्र केंद्रीय कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मामलों के मंत्रालय तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है।
पढ़ें- कैग की रिपोर्ट पर धरमलाल कौशिक ने कहा- आंकड़ों में अंतर आना भ्रष्टा…
पत्र में केंद्र सरकार को सूचित किया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने वर्ष 2001 में इस बारे में केंद्र को दी गई सहमति वापस ले ली है, जिसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीबीआई को छत्तीसगढ़ में प्रकरणों की जांच के लिए अधिकृत करने की अधिसूचना जारी की गई थी। बता दें कि ऐसा ही निर्णय आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही ले चुके हैं। अब बिना राज्य सरकार की अनुमति के सीबीआई राज्य में जांच नहीं कर पाएगी।