नई दिल्ली। राफेल मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले से भी ज्यादा हमलावर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे पी चिदंबरम, रॉबर्ट वाड्रा समेत पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ जांच कराए लेकिन राफेल मामले पर जवाब दे.
राहुल गांधी ने यह बातें एक प्रेसवार्ता के दौरान रॉबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा पूछताछ के मामले में सवाल का जवाब देते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार वाड्रा और पी चिदंबरम के खिलाफ जांच करना चाहती है तो करे, सरकार को जिसके खिलाफ भी कांग्रेस में कार्रवाई करना है करे, लेकिन राफेल की भी जांच होनी चाहिए, राफेल पर जवाब भी देना चाहिए. आपको बता दें कि पिछले कुछ माह से राफेल को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर रही है.
इस मामले में पीएम मोदी राहुल के आरोपों पर सीधे जवाब देने से बचते रहे हैं. गौरतलब है कि पी चिदंबरम के खिलाफ ईडी मनी लान्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है वहीं वाड्रा से भी ईडी लगातार लंबी पूछताछ की है.