Breaking News

कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले के सड़कों की स्थिति की समीक्षा की

जिले के 18 सड़कों के निर्माण के लिए 8.69 करोड़ रूपए मिली स्वीकृति

93 सड़क कार्यो के नवीनीकरण के लिए पूरी हुई टेंडर की प्राक्रिया और 34 सड़क नवीनीकरण के लिए भेजा प्रस्ताव

कवर्धा, 26 सितंबर 2022। कबीरधाम जिले के खराब सड़कों को आवगमन की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की पहल पर कबीरधाम जिले के 48.71 किलोमीटर की कुल 18 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 8.69 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल गई है। नवीनीकृत सड़कों के लिए पीएमजीएसवाय से कार्य आदेश भी जारी हो चुका है। इसी प्रकार 338 किलोमीटर लंबाई की जिले की 93 सड़क कार्यो के नवीनीकरण के लिए 91.75 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई है। इसके लिए टेंडर की प्राक्रिया भी हो गई है। जिले में कुल 34 सड़क, लंबाई 145.23 किलोमीटर के नवीनीकरण के लिए 29.29 करोड़ रूपए का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किया गया है।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज अपने कार्यालय में अलग-अलग निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले के सड़कों की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, पीएमजीएसवाय, छत्तीसगढ़ रोड़ एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चार डव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, जल संसाधन, आरईएस, राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागवार स्वीकृति नवीन कार्यो, प्रगतिरत और पूर्ण सड़कों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उक्त सड़कों की भू-अर्जन सबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र निराकरण करने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरम्मत योग्य सड़कों को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए।

बैठक में छत्तीसगढ़ रोड़ एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चार डव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि इस विभाग से संबंधित 4 सड़के है जिसमें कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी एवं कवर्धा रामपुर-खम्हरिया मार्ग के सड़क निमार्ण कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त बिरकोना-पिपरिया-चुचरूंगपुर मार्ग 1.90 किलोमीटर तक कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार चिल्फी-रेंगाखार-साल्हेवारा मार्ग का निर्माण कार्य प्रगतिपर है। 2.67 किलोमीटर में निर्माण कार्य चल रहा है। बैठक में अधिकारी इन सड़क निर्माण कार्यो के लिए भू-अर्जन प्रकरण एवं स्वीकृत राशि की विस्तृत जानकारी दी।

पीएमजीएसवाय के अधिकारी ने बताया कि जिले के 48.71 किलोमीटर की कुल 18 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 8.69 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल गई है। इसी प्रकार 93 सड़क कार्यो के नवीनीकरण के लिए 91.75 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 34 सड़क, लंबाई 145.23 किलोमीटर के नवीनीकरण के लिए 29.29 करोड़ रूपए का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किया गया है।



About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *