Breaking News

 अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया |

आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा को थी, मध्यप्रदेश राज्य में खपाने की योजना।

आरोपियो से 492.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ की कीमत 49.26 लाख रूपये का गाँजा किया गया जप्त।

कवर्धा, पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि न्यु कृषि उपज मंडी कवर्धा बिलासपुर रोड में संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक खड़ी हुई है तथा ट्रक डायवर एवं उसमें सवार व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है, कि उक्त सूचना के संबंध में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं के.के. वासनिक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा को अवगत कराया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीकी कार्यवाही किये जाने थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देशित किये जाने पर थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित कर मौके पर पहूंचकर मुखबीर के बताये अनुसार टाटा वाहन (ट्रक) में सवार व्यक्तियों से पुछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम जय किशन साहू पिता रधुवीर साहू उम्र 23 साल निवासी असरा थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव एवं चंद्रभुषण साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 30 साल निवासी बजरंग नगर गौ गांव रायपुर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर के निवासी होना बताये तथा उनसे टाटा वाहन में रखे समान के संबंध में पुछताछ करने पर वाहन में मुर्गी दाना भरा होना बताये तथा उक्त समान को मध्यप्रदेश राज्य की ओर खाली करना बताये। पंरतु वाहन से कुछ अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसी दुर्गंध प्राप्त होने पर वाहन सवार के समक्ष विधिसंगत् तलाशी लेने पर उक्त वाहन में मुर्गी दाना के बोरियों के बीच में कुछ बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

जिसके संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पुनः पुछताछ किया गया जो उक्त मादक पदार्थ को अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से परिवहन कर उक्त मादक पदार्थ मध्यप्रदेश में खपाये जाने की योजना होना बताया गया। वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा बताये गये उक्त जानकारी के आधार पर उक्त व्यक्तियों का कृत्य नारकोटिक एक्ट के तहत् घटित करना पाये जाने से थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 177/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त दोनो आरोपी (1) जय किशन साहू पिता रधुवीर साहू उम्र 23 साल निवासी असरा थाना डोगरगांव जिला राजनादगांव स्थायी पता घर संसार सोसायटी नवीन नगर नागपुर (देहात) थाना कामठी नागपुर महाराष्ट्र (2) चन्द्रभुषण साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 30 साल निवासी बजरंग नगर गौ गांव रायपुर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर स्थायी पता पाहंदा थाना बेरला जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ की विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर उनके कब्जे से टाटा वाहन 1512 क्रमांक CG 08 AT 4398 कीमती 30 लाख रूपये में रखे हुए 492.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 49.26 लाख रूपये, मुर्गी दाना 150 बोरी कीमती 1.50 लाख रूपये एवं अन्य सामग्री कुल जुमला कीमती 80.86 लाख रूपये की विधिसंगत् जप्ती कार्यवाही किया गया है तथा आरोपियों को रिमांड में भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश में निरीक्षक एम.बी.पटेल थाना प्रभारी कवर्धा, उप निरीक्षक संतोष सिंह, जन्मेजय पाण्डेय एवं प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, आरक्षक अनिल सेन, गोपाल राजपूत, कृष्णा लहरे, अजय वैष्णव, संतोष बांधेकर, देवेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।



 

About cgjanmanchnews

Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *