कवर्धा, 02 अगस्त 2020।कबीरधाम जिले में शनिवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मरीज मिले है।जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में शनिवार को कोरोना से संक्रमित तीन नए मरीज की पहचान की गई है। नए मरीजो में बोड़ला विकास खण्ड के छुही गांव में एक महिला, कवर्धा विकासखण्ड के गदहाभाठा में एक पुरुष, और सूरजपुरा में एक पुरुष की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। सभी सेल्फ होम क्वारेटाइन पर थे। सभी का कवर्धा कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जाएगा।