दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा के द्वारा मानस समिति के विद्यार्थी द्वारा ग्राम भागुटोला मे स्कूल के बच्चे लोगो के द्वारा श्री अखंड नवधा रामायण का कार्यक्रम किया गया है जिसमे दिल्ली पब्लिक स्कूल स्कूल के तरफ से कथा वाचक छन्नू निर्मलकर और बच्चे लोगो के द्वारा मन मोहक भजन किया गया है जिसमे स्कूल के बच्चे और ग्रामीण लोगो के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया है । एवं सभी ग्रामीणों के द्वारा स्कूली बच्चों को श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया ।
आगामी मानस मंच दरबार सजा हुआ है जो ग्राम – कापा, खैरबना कला, डगनिया, जेवड़न कला, बितली इन सभी ग्रामीणों में होने जा रहा है ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल मानस परिवार – महराजपुर कवर्धा छ.ग.में भाग लेने वाले विद्यार्थीयो के नाम इस प्रकार है :-
- पलक साहू कक्षा 8वी व्याख्याकार
- खुशबू साहू कक्षा 8वी व्याख्याकार
- आस्था चंद्रवंशी कक्षा 8वी कोरस (भजन)
- ताशू साहू कक्षा 7वी भजन गायन
- खुशी तारम कक्षा 7वी कोरस
- उतकर्षी तिवारी कक्षा 7वी कोरस (भजन)
- रिशिका चंद्रवंशी कक्षा 7वी कोरस
- मोनिका साहू कक्षा 7वी कोरस
- प्रशांत साहू कक्षा 8वी तबला वादन
- पंकज ठाकुर कक्षा 8वी घुँघरु वादन
मार्ग दर्शक छन्नु निर्मलकर
संगीत शिक्षक
दिल्ली पब्लिक स्कूल