कवर्धा, – दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर “प्रवेश उत्सव” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नए एवं पुराने विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। बच्चों को तिलक लगाकर एवं मौली धागा बांधकर शुभकामनाएँ दी गईं, जिससे वे शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रेरित हो सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। इसके पश्चात, छात्रों ने शिक्षकों की सहायता से अपनी-अपनी कक्षाओं को रंग-बिरंगे पोस्टर, चित्रों और कलात्मक सजावट से सजाया, जिससे पूरे विद्यालय में एक उल्लासमय वातावरण बना।
इसके साथ ही, विद्यार्थियों के लिए खेल, चित्रकला, क्विज़, संगीत, नृत्य एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे वे आनंद के साथ सीखने के लिए प्रेरित हुए।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन शिव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल, विजय गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए और उन्हें नए शैक्षणिक सत्र में पूरे उत्साह और लगन के साथ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह नया सत्र उनके लिए नए अवसरों और उपलब्धियों से भरा होगा। उन्होंने अभिभावकों को भी विद्यालय के सहयोगी बनने का आह्वान किया ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दिया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान और उपहार वितरित किए गए, जिससे उनका उत्साह और मनोबल भी बढ़ गया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को बनाए रखने का संदेश दिया।