Breaking News

6 वर्षो से पोष्टमास्टर पद रिक्त

 

 

0 दिव्यांगजनो के लिए रैम्प की सुविधा भी नही
0 बस स्टैन्ड मे लाया जाय डाकघर को हो रही मांग

आशीष अग्रवाल
कवर्धा – जिले मे डाक सेवा चरमराई जिला मुख्यालय मे पोष्ट आफिस शहर से दुर होने के कारण ग्राहको को परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले लोगो को डाक सेवा लेने मे दिक्कते होती है। एक तो आफिस मे स्टाफ की कमी है ही वहीं दूसरी ओर आफिस का दूर होना भी लोगो को परेशानी का सबब उठाना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा के पोष्ट आफिस मे पांच बाबू व एक पोष्टमास्टर की पोस्टिंग है जिसमे से वर्तमान मे 3 बाबू एवं एक संविदा मे है। वहीं विगत 6 वर्षो सन् 2013 से पोष्ट मास्टर का पर रिक्त है। वर्तमान मे एक बाबू पोष्टमास्टर के पद पर कार्यरत है। जिला मुख्यालय मे दिव्यांगजनो के लिए रैम्प की सुविधा भी नही है। नगर के प्रबुद्धजनो ने मांग की है कि डाकघर को हटाकर बस स्टेंड मे लाना चाहिए बलवंत साहू ने बताया कि शहर की दिव्यांग व बुर्जुगजन जिन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है उन्हे दूर पोष्ट आफिस मे जाना पड़ता है कार्यालय मे आये दिन इंटरनेट लिंक फैल होते रहता है जिससे ग्राहक घंटो इंतजार करते रहते है। जिले मे एकमात्र अधिकृत रेल टिकिट घर है जो शहर से लगभग दो किमी दूरी मे है गांव से आने वाले लोगो को दिक्कत होती है। अशोक देवांगन ने बताया कि पोष्ट आफिस के साथ ही साथ रेल्वे टिकिट घर को बस स्टेंड़ के उपर बने कमरो मे खोला जाना चाहिए।

About NewsDesk

NewsDesk