Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष आयोजन किया गया

कवर्धा आज दिनांक 28 जून 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु थीम “Ending Global Plastic Pollution” निर्धारित की गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रीन हाउस के विद्यार्थियों द्वारा प्रभावशाली विशेष प्रार्थना सभा प्रस्तुत की गई।

सभा में विद्यार्थियों ने प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों को दर्शाते हुए एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित अंग्रेज़ी भाषण, कविता पाठ, तथा ग्रीन प्लेज (हरित संकल्प) के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
साथ ही विद्यालय में CCA (Co-Curricular Activities) के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने हेतु शैक्षणिक भ्रमण भी आयोजित किया गया —

कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय डाकघर का भ्रमण कर वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने राइस मिल (धान प्रसंस्करण इकाई) जाकर धान से चावल बनने की प्रक्रिया को देखा।

कक्षा 8 के छात्रों ने ग्राम पंचायत कार्यालय का दौरा कर पंचायत की योजनाओं एवं प्रशासनिक प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक और प्रशासनिक ज्ञान को बढ़ाना था।

विद्यालय की प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *