Breaking News

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों की बैठक ली गई ।

दुर्ग | 9-7-2020 को  प्रशांत ठाकुर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों की बैठक ली गई । इस बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में किसी भी प्रकार की जुआ सट्टा एवं कबाड़ पर लगातार एवं प्रभावी कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता एवं पुलिस के मध्य अच्छे संबंध विकसित करने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को जनता के बीच सहज उपलब्ध होने एवं सक्रिय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को शाम के समय अपने-अपने थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए । अपराध के मामलों में लगातार एवं निश्चित समय सीमा में अपराधों का निकाल किया जाने हेतु निर्देशित किया गया । गुंडा एवं हिस्ट्री शीटर की जानकारी अद्यतन करने एवं नवीन गुंडा व हिस्ट्री शीट और जिला बदर की कार्यवाही तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ लगातार इस प्रकार के बदमाशों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया । बैंकों एवं उसके आसपास कार्यालय अवधि में पेट्रोलिंग एवं औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ जन महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में विशेष संवेदनशीलता के साथ सक्रिय कार्यवाही हो इस संबंध में निर्देशित किया गया । कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की अपने थानों में आने वाले फरियादी एवं अन्य व्यक्ति को थाना प्रवेश से पूर्व व्यवस्थित तरीके से हाथ धुल बाय तथा सैनिटाइजर के उपयोग पश्चात ही प्रवेश सुनिश्चित करें साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं कॉविड के संबंध में दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरश पालन किया जाना सुनिश्चित करें । उपरोक्त बैठक में रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई यू सी ए डब्लू एवं सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk