कवर्धा। “तिरंगा हमारी आन-बान और शान है” — इसी भावना के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर में देश का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के उमंग-उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सूबेदार धर्मगुरु पं. घनश्याम प्रसाद साहू (G. P. Sahu), भूतपूर्व भारतीय थल सेना सैनिक द्वारा ध्वजारोहण से हुई। राष्ट्रगान की गूंज ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हवलदार प्रदीप आस्था जी, हवलदार छोटे लाल वाकरे (आर.आई.) एवं हवलदार अब्दुल सईद (पूर्व सैनिक, आर्मी एयर डिफेंस, शिक्षक) भी उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक अशीष अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल सहित प्राचार्या महोदया भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों तक ने कविता-पाठ, भाषण, देशभक्ति नृत्य, सेल्फ-डिफेंस प्रदर्शन एवं अनुशासित ड्रिल प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में देश के प्रति अटूट प्रेम और गर्व स्पष्ट झलक रहा था।
मुख्य अतिथि सूबेदार धर्मगुरु पं. घनश्याम प्रसाद साहू ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में सेना के संघर्षपूर्ण जीवन की स्मृतियाँ साझा करते हुए विद्यार्थियों को देश सेवा, अनुशासन, और परिश्रम के महत्व का संदेश दिया। उनके शब्दों ने उपस्थित जनों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्योति और प्रज्वलित कर दी।
कार्यक्रम का समापन सभी के सामूहिक “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ हुआ। तिरंगे की छांव में गूंजते देशभक्ति के स्वर देर तक वातावरण में गूंजते रहे।