Breaking News

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सख्त लहजे में कहा कि शहर की सड़कों पर अवैध कब्जा कर व्यापार करना नियम कानून का सीधा उल्लंघन है।

नवीन बाजार में अतिक्रमण पर नगर पालिका का बुलडोज़र एक्शन

सड़क घेरकर व्यापार करने वालों पर सख्त प्रहार, अवैध ठेले जब्त

कवर्धा-नवीन बाजार में गुरूतेग बहादुर चौक से लेकर रेवाबंद मार्ग, विंध्यवासिनी मार्ग तक व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों द्वारा सड़क में अतिरिक्त बांस बल्ली लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था जिससे आवागमन के साथ-साथ यातायात बाधित हो रहा था लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल सहित सभापति, पार्षदगणों ने नगर पालिका अधिकारी, मानव बल के साथ अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की कार्यवाही किया।

अवैध ठेलों की हुई जब्ती

अतिक्रमण कार्यवाही के लिए नगर पालिका द्वारा ट्रैक्टर वाहन, जेसीबी वाहन, मानव बल सहित क्रेन के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया गया एवं कार्यवाही में अवैध ठेलों की जब्ती बनाया गया तथा बांसी बल्ली से सड़क पर व्यवसाय कर रहे लोगों को हटाया गया। आज नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सभापति एवं पार्षदगणों की उपस्थिति एवं नगर पालिका अमला, पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए ठेलों की जब्ती बनाई गई तथा बांस-बल्ली के सहारे सड़क पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे अतिक्रमणकारियों को तत्काल हटाया गया।

यातायात व्यवस्था में होगा सुधार

नवीन बाजार क्षेत्र अंतर्गत गुरूतेग बहादुर चौक से लेकर रेवाबंद मार्ग एवं विंध्यवासिनी मार्ग तक लगातार हो रहे अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा था साथ ही लोगों द्वारा अनाप-शनाप अवैध ठेलों को रखकर अवैध किराया वसूली भी किया जा रहा था कुछ व्यवसायियों द्वारा बांस-बल्ली लगाकर तथा सड़क पर अवैध ठेले रखकर खुलेआम अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। इससे आम नागरिकों का पैदल एवं वाहन आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्णायक कार्रवाई की।

सड़को पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही-चंद्रप्रकाश

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सख्त लहजे में कहा कि शहर की सड़कों पर अवैध कब्जा कर व्यापार करना नियम कानून का सीधा उल्लंघन है। उन्होनंे अपील की सड़को पर अवैध रूप से ठेला ना रखे एवं व्यवसाय के दौरान अपने दुकान के सामने अनावश्यक रूप से बांस, बल्ली तानकर सड़क को बाधित ना करें। भविष्य में यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माना, सामग्री जब्ती और कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे कार्यवाही के समय उपस्थित टीम ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक सड़कों को निजी व्यापार का साधन बनाने वालों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना नगर पालिका की सर्वाेच्च प्राथमिकता है ताकि आमजन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *