Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।

कवर्धा शहर की प्रतिष्ठित संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में यातायात पुलिस जिला कवर्धा (छत्तीसगढ़) के यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। उनकी टीम में राजेश गौतम,राजेश महोबिया,कृष्णा साहू एवं सुश्री तृप्ति सेन शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता, सुरक्षित वाहन संचालन, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणाम, तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

विशेष रूप से यह बताया गया कि बच्चों की गलती से वाहन चलाने की स्थिति में माता-पिता को जेल, जुर्माना अथवा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं वाहन चालकों के लिए अलग-अलग स्तर पर मार्गदर्शन दिया गया तथा सभी के संशयों का समाधान किया गया।
छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण, विद्यालय चालकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने यातायात पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को यह संदेश देना रहा कि —

“सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही जीवन की सच्ची सुरक्षा है।”



 

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *