Breaking News

नकुलनाथ ने शुरू की लोकसभा की तैयारी

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा से कांग्रेस के विधायक दीपक सक्सेना ने अपनी सीट छोड़ दी है। सक्सेना ने बुधवार को अपना इस्तीफा विधानसभा को सौंपा है। हालांकि उनका इस्तीफा अब तक सचिवालय को नहीं मिला है। इस्तीफा स्वीकार होने पर इस सीट को रिक्त घोषित किए जाने की कार्यवाही विधानसभा करेगी।

दीपक सक्सेना के सीट छोड़ने के बाद माना जा रहा कि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट का चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराया जा सकता है। इससे ये भी तय हो गया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी विधानसभा के सदस्य नहीं है, उन्हें छह महीने के भीतर सदन की सदस्यता लेना जरूरी है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौवी बार सांसद चुने गए हैं।

कमलनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने पर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से अगला चुनाव उनके पुत्र नकुल नाथ के लड़ने की संभावना है। नकुल पिछले दिनों पिता के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में भी देखे गए और उन्होंने इस संसदीय सीट की विधानसभा सीटों पर पहुंचकर सभाओं को भी संबोधित किया। नकुलनाथ ने साफ भी कर दिया है कि यदि उनको मौका दिया जाता है तो वो छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *