कवर्धा. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही छत्तीसगढ़ में सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी रणनीति में सक्रिय दिख रही हैं.भाजपा ने कार्यकर्ताओं में उत्साह और नई उमंग भरने के लिए आज कवर्धा की दोनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. शहर के गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए, इस दौरान संसाद अभिषेक सिंह,भाजपा के प्रदेश महामंत्री संतोष पांडेय, समेत तमाम भाजपा के दिग्गज नेता कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. भाजुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी तक रिजर्व बैंक से 5 बार कर्ज ले चुकी है, बेरोजगारों को 25 सौ बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक उन बेरोजगारों की सुध नहीं ली गई.
वहीं संसाद अभिषेक सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमे पूरी ताकत के साथ मेहनत करनी है, चुनाव हारे है हौसला नही हारे है,सांसद अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं से सीधी बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया अपनी ताकत दिखाने का,इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि गोवा के सीएम रहते हुए मनोहर पर्रिकर एक बार स्कूटर में घूम रहे थे तो स्कूटर को पुलिस चेकिंग के दौरान मुख्यमंत्री को रोक लिया गया था उन्होंने हेलमेट उतारकर बताया कि मैं गोवा का मुख्यमंत्री हुं ऐसे हमारे बीजेपी के नेता हैं.
सरकार किसी की भी हो पर क्षेत्र की विकास की जिम्मेदारी हर सरकार की है, पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को देना है, हर कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.नरेंद्र मोदी सांसद में आंख मिचौली करने वाले नही हैं दुश्मनों के साथ आंख दिखाकर लड़ने वाले नरेंद्र मोदी हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं को सबक सिखाना ही होगा.सांसद अभिषेक सिंह ने प्रियंका वाड्रा गांधी के गंगा यात्रा पर सवाल खड़े किए, उन्होंने आगे कहा कि देश के 20 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ मेले में जाकर आ चुके हैं जो व्यवस्था 50 साल में नही देखी गई इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रयाग राज में देखी गई. सभी दर्शनार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. ऐसी व्यवस्था कांग्रेस के राज में नहीं देखी गई.