Breaking News

BJP का घोषणा पत्र में किये वादे …छोटे किसानों-दुकानदारों को पेंशन…मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से दिलाएंगे सुरक्षा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. भाजपा ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. बीजेपी के संकल्प पत्र से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. कुछ ही पलों में बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह समेत अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी घोषणापत्र को देश के सामने रखा जाएगा.

संवैधानिक दायरे में राम मंदिर निर्माण का तलाशेंगे रास्ताः राजनाथ सिंह

राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम उन तमाम रास्तो को तलाशेंगे, जिसके तहत संवैधानिक दायरे और सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण हो सके.

राजनाथ सिंह बोले- बीजेपी सरकार ने साल 2014 में जनता से जो वादे किए थे, वे पूरे किए

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने साल 2014 में जनता से जो वादे किए थे, वे पूरे किए. हमने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है और इस मुद्दे पर नहीं झुकेंगे. देश की सुरक्षा के साथ किसी भी मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे.

बीजेपी संकल्प समिति के अध्यक्ष बोले- भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल कराना है

बीजेपी संकल्प समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को देश के शीर्ष देशों में शामिल कराना है. बीते 5 वर्षों में हमने भारत को विकास की पटरी पर ला खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है और यही विश्वास हमें इस बार भी लोकसभा चुनाव में जीत दिलाएगा.

अमित शाह बोले- आगामी लोकसभा चुनाव उम्मीदों वाला

अमित शाह ने कहा कि बीते 5 साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने 50 से ज्यादा बड़े कदम उठाएं. आगामी लोकसभा चुनाव अपेक्षा का चुनाव होने वाला है. देश के युवाओं और हर लोगों की उम्मीदें पूरा करने के लिए हम प्रयासरत हैं और आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे.

बीते 5 साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगेः अमित शाह

अमित शाह ने बोला कि भारत आज दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है. दुनिया की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंची. हम 2014 में देश चलाने का विजन लेकर आए. बीते 5 साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना संकल्प दोहराया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं लोगों को पिछले लोकसभा चुनाव में जारी किए बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बताता हूं. उन्होंने कहा कि पिछली बार एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और लोगों ने हमपर विश्वास जताया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के जेहन में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014-19 का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा.

बीजेपी संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम शुरू

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संकल्प पत्र को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजनाथ सिंह को शुक्रिया अदा किया.

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल बोले- माफी मत्र जारी करे बीजेपी

: कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को संकल्प पत्र की जगह माफी पत्र जारी करना चाहिए. बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, किसान आत्महत्या की समस्या और छोटे कारोबारियों को नुकसान हुआ है. साथ ही युवाओं को पकौड़ा रोजगार की तरफ धकेलने की कोशिश की गई है.

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *