Breaking News

भोयरा मरार पटेल समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 51 हजार रूपए का दान

                  कवर्धा | 01 मई 2020। कोरोना वायरस संक्रमण के इस राष्ट्रीय आपदा के समय कबीरधाम जिले के भोयरा मरार पटेल समाज द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रूपए का नगद सहायता राशि भेंट किया गया। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रूपए का चेक भेट किया है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने 51 हजार रूपए का मदद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के इस महामारी के संकट के समय भोयरा पटेल समाज द्वारा सरकार के साथ खड़े होकर कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी आदेशों का पालन किया जा रहा है।
                  मुख्यमंत्री सहायता कोष में कबीरधाम भोयरा मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष दयालु पटेल, जिला कोषाध्यक्ष भगवान सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसी पटेल, अशोक पटेल ब्लाक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  संतोष पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय पाटिल, जगदीश चैधरी,  हरि पटेल, सिधराम पाटिल, रीधराम पाटिल ,राजू पटेल, शिव पटेल, कैलाश पटेल शंकर पटेल, रामाधार पटेल, रामावतार पटेल ,रामकुमार पटेल, कार्तिक चैधरी, रामचरण पटेल,सुरेश पटेल, भवर पटेल, भागा पटेल, मंडल अध्यक्षगड़ गोरे पटेल, कंशी पटेल, रामचंद पटेल, सियाराम पटेल, बहादुर पटेल, रमेश पटेल, अनिल पटेल, पलटन पटेल, ढेलाऊ पटेल, बृजलाल पटेल, लल्लू पटेल, रोसेलाल पटेल, पवन पटेल, लाला पटेल, परसोत्तम पटेल, तिरिथ पटेल, बीरसिंह पटेल, चिन्ता पटेल, मालिक गण जगेसर पटेल मंगल पटेल, बरकस पटेल, सुग्रीव पटेल, आधार पटेल, मिलाप पटेल दुखवा पटेल, खेलू पटेल, सावत पटेल, जलेश्वर पटेल दिलीप पटेल भुवन पटेल, दौलत पटेल रामप्रसाद पटेल, जहुरलाल पटेल, गंगाराम पटेल, लखन पटेल,, घसिया पटेल, भगाऊ पटेल, महेश पटेल,अंजू पटेल,रमचंद पटेल, नंदराम पाटिल, प्रहलाद पटेल, एवं समस्त पटेल समाज जिला कबीरधाम ने अपना सहयोग दिया है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk