Breaking News

कलेक्टर ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

कवर्धा, – कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी अवनीश कुमार शरण एसपी और जिला पंचायत सीईओ के साथ लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले के बोड़ला विकासखण्ड के संवेदनशील और अति सवेदनशील मतदान केंद्र चिल्फी, झलमला और वनांचल ग्राम सिवनीकला,बहना खोदरा, रेगाखार, खारा सहित विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले में आगामी 18 अप्रैल को मतदान होना है।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान दिवस के पहले मतदाता पर्ची अनिवार्य रूप से वितरण सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भीषण गर्मी पड़ने की संभावना के मद्देनजर मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल के लिए मिट्टी के बड़े-बड़े घड़े रखने सहित छाया की व्यवस्था, शौचालय, बिजली, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प एवं व्हील चेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया जाना है, इसके लिए मतदान केन्द्रों के बाहर स्थान चिन्हित करने को कहा।

About NewsDesk

NewsDesk