Breaking News

जिले के 8 मतदान केंद्र अन्य स्थान पर शिफ्ट

0 कवर्धा व पंडरिया की 4 – 4 बुथ शामिल
0 अतिसंवेदनशील बुथ की सुरक्षा को घ्यान मे रखकर लिया गया निर्णय

कवर्धा – जिला प्रशासन चाहती है कि हर एक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करे जिसके लिए आये दिन प्रचार प्रसार कर रही है। जिले की आठ बुथ को अन्य बुथो मे शिफ्ट किया गया है यहां के मतदाता अन्य स्थान पर मतदान करेंगे। जिले मे माओवादी के प्रभाव को देखते हुए अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र को अन्य स्थान पर स्थांतरित किया गया है। लाल उमंेद पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के अनुसार जिले मे दो विधानसभा सीट है जिसमे से दोनो विधानसभा पंडरिया के चार एवं कवर्धा के चार बुथो को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है। पंडरिया विधानसभा से कांदावानी, छिंदीडीह, बोहिल एवं पंडरीपानी को अन्य स्थान मे शिफ्ट किया गया है इसी तरह कवर्धा के केसमंदा बोक्करखार मे बांकी, पंडरीपानी शंभूपीपर व आमापानी को शिफ्ट किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण के अनुसार कबीरधाम जिले में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कुल मतदाताओं की संख्या इनमें पंडरिया विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 84 हजार 345 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 43 हजार 652 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 40 हजार 692 है। इसी तरह कवर्धा विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 98 हजार 300 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 48 हजार 856 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 49 हजार 442 है। जिले में मतदान की तिथि 18 अप्रैल को सबेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
ज्ञात हो कि कवर्धा जिले में इस बार 11 हजार 396 नये मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग 18 अप्रेल को करेंगे।इनमें 6227 पुरूष मतदाता, 5167 महिला मतदाता और दो तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।

About NewsDesk

NewsDesk