Breaking News

गन्ना का दाम हुआ आधा

0 गुड़ फैक्टरी संचालक 250 से घटाकर 120 रु. क्ंिवटल मे खरीद रहे
0 कोल्ड़ स्टोरेज मे आईटी का छापा के बाद गन्ना का भाव हुआ कम

कवर्धा – गन्ना उत्पादको के लिए फिर एक बार आफत आ गई है गन्ना के दाम हुए पानी के मोल,गुड़ फैक्टरी संचालक अचानक गन्ना के दाम आधे कर दिये। ज्ञात हो कि जिले मे दो शक्कर कारखाना है और जिले मे गन्ना का उत्पादन भारी मात्रा मे किया जाता है। जिले की दोनो शक्कर कारखाना मे सिर्फ शेयरधारी कृषको का गन्ना क्रय किया जा रहा है जिनके पास शेयर नही है वे किसान अपने गन्ना को गुड़ फैक्टरी मे बेचते है, अब गुड़ फैक्टरी संचालको ने भी गन्ना के दाम कम कर दिये जिसके कारण गन्ना उत्पादक किसान मायुस होकर अपने उत्पादन को औने पौने भाव मे बेचने के लिए मजबुर हो रहे है। प्रशासन को चाहिए कि किसानो के हित मे कोई ठोस कार्ययोजना बनाये जिससे उनके द्वारा उत्पादित अन्न का वाजिब दाम मिल सके। सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के कोल्ड़ स्टोरेज मे इंकम टेक्स विभाग का छापा पड़ने से राब व गुड़ के खरीददार अब इसे नही खरीद रहे,बताया जा रहा है कि गुड़ फैक्टरी संचालक राब को स्टाक कर समय आने पर अधिक दाम मे बेचते है आईटी का छापा पड़ने के बाद गुड़ फैक्टरी संचालको मे हड़कंप मचा हुआ है इस हड़कंप की गाज किसानो पर पड़ रही है। वही गन्ना 240 से 280 रु. प्रति क्ंिवटल बिक रहा था जो अचानक 100 से 120 रुपये मे बिकने लगा जिससे क्षेत्र के किसान एक बार फिर से छले जा रहे है। ज्ञात हो कि शक्कर कारखाना मे गन्ना का दाम 355 रुपये प्रति क्ंिवटल है शक्कर कारखाना मे सिर्फ शेयरधारी कृषको का ही गन्ना लिया जाता है बाकि के गन्ना उत्पादक अपने फसल को गुड़ फैक्टरी मे बेचने मजबुर है।

About NewsDesk

NewsDesk