मामला के मुख्य आरोपी अब तक गिरफ्तार नही
कवर्धा – भारतीय पेट्रोल पंप बोड़ला के संचालक विजय पांडे व उसके एक साथी अरविंद शर्मा ने पंप मे पेट्राल लेने आये ग्राहक को लात घुंसा व लाठी से पीटा ग्राहक का सिर्फ इतना ही दोष था कि वह पेट्रोल पंप मे 3 बार हार्न बजा दिया था जिससे रूष्ट होकर वहां के कर्मचारी बहस कर रहे थे इसी बीच पेट्रोल पंप के संचालक पहुंचा और ग्राहक की पिटाई शुरू कर दी और उसे अधमरा कर दिया घटना के दौरान 112 पहुंची पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया जिसे 3 घंटे बाद होश आया। पीड़ित के परिवार वालो ने बताया कि लेखराज शादी मे गांव आया था अपनी मोटरसायकल मे पेट्रोल भराने बोड़ला के भारतीय पंप पहुंचा वहां के कर्मचारी ध्यान नही दे रहे तो वह हार्न बजाया इसी बीच पंप वाले इस ग्राहक से विवाद करने लगे और मारा भी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथी लेखराम पिता सबीर पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन राजानवागांव ने रिर्पोट दर्ज कराया है जिस पर अपराध क्रमांक 70/19 धारा 294,323,506,34 के तहत मामला कायम किया गया। घटना बीती रात्री दिनांक 19 अपे्रल की है, आरोपी बोड़ला थाना मे अपने अहोदे को लेकर रूतबा दे रहा था और थाना प्रभारी पर लुट का मामला बनाने का दबाव भी बनाया पुलिस ने पंेट्रोल पंप मे लगे सीसी कैमरे को खंगाला है। बोड़ला पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय पांडे व उसके साथी गिरफ्तार नही हुए है।