Breaking News

कहां गुम हो रहे है जिले के लोग

0 दो महिलाएं विगत छःमाह से लापता

कवर्धा – जिले मे गुम इंसानो की संख्या लगातार बढ़ रही है जिले के विभिन्न थानो मे एक ही दिन मे दिनांक 19 अपे्रल को एक साथ 4 गुम इंसान होने की रिर्पोट लिखी गयी। बताते हुए आश्चर्य हो रहा पंडरिया के वनांचल क्षेत्र थाना कुकदूर से तीन बैगा आदिवासी महिला गायब है हैरत कि बात तो यह है कि एक ही गांव की दो बैगा महिला विगत अक्टूबर माह से लापता है।
पुलिस सुत्रो के अनुसार प्रार्थियों द्वारा गुम इंसान की 19 अप्रेल को सूचना आई जिसमे एक पुरूष एवं 3 महिलाएं गुम हुई है।
कवर्धा के रामनगर से देवेन्द्र कौशिक पिता स्व.अशोक कौशिक उम्र 23 वर्ष बिना बताये कहीं चला गया।
कुकदुर थाना अंतर्गत के ग्राम रोखनी की कुंवरियाबाई पति पहरसिंह उम्र 32 वर्ष वहीं फुलबाई पति पहरसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रोखनी। कुकदुर थाना के ग्राम कामठी की कु. कुंती पिता ईश्वर गोड़ उम 18 वर्ष 09 माह यह लड़की ग्राम दैहानडीह से मतदान वाले दिन 18 अप्रेल से लापता हुई है जिसकी सुचना परिजनो ने पता तलाश के बाद कुकदूर थाना मे दी। पुलिस ने गुम इंसान मामले दर्ज कर पत्तासाजी कर रही है। जिले मे लापता होने की घटना मे लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है ऐसे मामले मे खासकर युवक युवती ज्यादात्तर गुम होने की जानकारी आ रही है। पुलिस रिकार्ड से पता चलता है कि औसत रोज एक व्यक्ति गुम हो रहे है।

About NewsDesk

NewsDesk