कवर्धा – जिले मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा उनकी मेहनत का प्रतिफल दे रही है पार्टी मे लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा कांग्रेसी तुकाराम चंद्रवंशी को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सह-सचिव पद से नवाजा गया। साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी ने उन्हे जिम्मेदारी देते हुए मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कार्य करने के लिए भेजा है। पार्टी के नेता के अनुसार मुरैना लोकसभा के प्रभारी भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सचिव व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने छत्तीसगढ़ के कुछ युवा नेताओं को मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रदेश के प्रभारी भईया पवार के मार्गदर्शन में युवा नेताओं को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कार्य करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, इस टीम में कबीरधाम जिला कवर्धा के एक मात्र युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी शामिल है। प्रदेश युवा कांग्रेस सह सचित तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी दी है उसका ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे मंगलवार को मुरैना लोकसभा के युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव में युवा कांग्रेस की टीम के साथ मिलकर मोर्चा संभालेंगे लोकसभा प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए प्रचार करेंगे। तुकाराम चंद्रवंशी के सह सचिव बनाये जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू, मोहित महेश्वरी, ऋषि शर्मा, नविन जायसवाल,मनीष शर्मा, नरेश चंद्रवंशी,ब्यास चंद्राकर, आशीष गुप्ता,नीरज सलूजा सहित कांग्रेसी नेताओं ने शुभकामनाएं दी है।