Breaking News

अचानकमार टाईगर रिजर्व का घायल तेन्दुआ हुआ स्वस्थ

              रायपुर, 21अप्रैल 20 अचानकमार टाईगर रिजर्व के अंतर्गत सुरही तथा लोरमी बफर परिक्षेत्र में विगत दिवस एक घायल तेन्दुआ का रेस्क्यू कर कानन पेंडारी चिड़ियाघर (जू) में सफल इलाज किया गया। वह तेन्दुआ वर्तमान में स्वस्थ है और उसे अचानकमार टाईगर रिजर्व के जंगल में पुनः छोड़ा जाएगा।

     अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक अरूण पाण्डेय ने बताया कि अचानकमार टाईगर रिजर्व में निगरानी के लिए कैमरा टेपिंग किया जा रहा है। इनमें लागए गए टेप कैमरा में विगत दिवस सुरही तथा लोरमी बफर परिक्षेत्र में स्थापित कैमरा में एक घायल तेन्दुआ का फोटोग्राफ प्राप्त हुआ, जिसके कमर में गंभीर चोट दिख रहा था। इसके आधार पर सुरही परिक्षेत्र के वन अमले द्वारा उक्त घायल तेन्दुआ को पगमार्क के आधार पर पकड़ लिया गया और विगत 12 अप्रैल 2020 से कानन पेण्ड्री के पशु चिकित्सकों द्वारा उसका सफल इलाज किया गया।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क केरे – 9977144888 ||

About NewsDesk

NewsDesk