Breaking News

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव ब्लाक मुख्यालय में मतगणना हो – संघ

0 शिक्षक संघ के प्रतिनिधि राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिले,

कवर्धा 24 मई – लोकसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात अब त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है छत्तीसगढ़ में आगामी दिसम्बर व जनवरी में पंचायत व नगरीय निकायों का निर्वाचन सम्पन्न होना है,पंचायत चुनाव में मतदान के दिन मतदान केन्द्र में ही मतगणना कार्य सम्पादित कराया जाता है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता स्थानीय रहते हैं, साथ ही प्रत्येक मत का जीत हार में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होता है, जिसके कारण प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना के दौरान ग्रामीणो मे उन्माद रहता है जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर मे राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह से मुलाकात कर मतदान अधिकारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत निर्वाचन में मतदान तिथि से अलग तिथि में ब्लाक मुख्यालय में मतगणना की व्यवस्था करने की मांग किया है। संघ प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में आगामी दिसम्बर व जनवरी में पंचायत व नगरीय निकायों का निर्वाचन सम्पन्न होना है, जिसमें नगरीय निकायों में अलग तिथि में मतगणना की व्यवस्था की जाती है, लेकिन पंचायत चुनाव में मतदान के दिन मतदान केन्द्र में ही मतगणना कार्य सम्पादित कराया जाता है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता स्थानीय रहते हैं, साथ ही प्रत्येक मत का जीत हार में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होता है, जिसके कारण प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना के दौरान मतदान दलों पर अपने पक्ष में कार्य करने हेतु दबाव बनाने का प्रयास करते है, जिसके चलते मतगणना के दौरान विवाद तथा मतदान दलों पर पथराव व हमला की स्थिति निर्मित होता है। चर्चा के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संघ प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पंचायत निर्वाचन नियमों का अध्ययन कर पंचायत चुनाव में ब्लाक मुख्यालय में मतगणना की मांग पर कर्मचारी हित में उचित निर्णय लेंगे।

समनापुर में हुआ था मतदान अधिकारियों से मारपीट – संघ जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि विगत पंचायत चुनाव के पहले भी संघ के जिला प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मतदान अधिकारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ब्लाक मुख्यालय में मतगणना की मांग किया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया। जिसके बाद जनवरी 2015 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय से मात्र दो कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम समनापुर के बूथ नंबर 105 में मतदान अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना घटित हुआ था।
जिसके कारण अधिकांश मतदान अधिकारियों को मानसिक तनाव व भय का सामना करना पड़ता है। विगत पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत घोठिया के आश्रित ग्राम झलका के बूथ नंबर 264 में पीठासीन अधिकारी को मतगणना के पहले बेहोशी की स्थिति में 108 वाहन से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना इसका स्पष्ट उदाहरण है।

About NewsDesk

NewsDesk