कवर्धा, 07 जून – खनिज विभाग द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों मैदानी अमले के द्वारा ईंट मिट्टी के अवैध उत्खनन के 23 प्रकरण बनाए गये है। इन प्रकरणों में 6 लाख 41 हजार 600 रूपये अर्थदण्ड की वसूली कर ली गई है। खनिज अमले के द्वारा जॉच के दौरान वाहन वाहन क्रमांक 09 जेई 7021 को चूना पत्थर, सीजी 12 एल 9387 साधारण रेत, सीजी 09 बी 1366 को चूना पत्थर, सीजी 09 जेसी 1102 को साधारण रेत, सीजी 04 जेसी 6314 को चूना पत्थर, एमपी 28 एम 1200 को चूना पत्थर और दो महेन्द्रा सोल्ड को ईट-मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। खनिज निरीक्षण के दौरान खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन प्रकरणों में एक लाख 52 हजार 568 रूपये अर्थदण्ड की वसूली की गई है।