0 मचा हड़कंप
कवर्धा 4 जुलाई – जिले के छात्रावास मे इतने चाक चैबंद होने के बावजुद छात्रावास के आवासीय परिसर से एक बालिका गायब हो गई है। जिले में प्रतिदिन गुप इंसानो की संख्या लगातार बढती जा रही है जिला मुख्यालय में कस्तुरबा गांधी आवासीय छात्रावास कैलाशनगर से एक बालिका गायब हो गई है जिला प्रषासन एवं साषन की ओर से सभी छात्रावासो में सुरक्षा की दृश्टि से गाड की व्यवस्था की गयी है छात्रावास में अनाधिकृत व्यक्तियो का प्रवेश वर्जित है यदि किसी को छात्रावास परिसर में जाना होता है तो सक्षम अधिकारी की अनुमति लेनी पडती है इसके अलावा छात्रावास अधिक्षक आवासीय परिसर में ही रहना होता है बावजुद इसके कवर्धा के करपात्री स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रा कुमारी प्रेमलता पिता स्व. दशरथ भट्ट कैलाश नगर के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय परिसर से गायब हो गयी है। यह घटना 3 जुलाई दिन बुधवार की है, जिसकी सुचना श्रीमती संगीता पति ज्ञानेन्द्र सिहं ठाकुर अधीक्षक ने कवर्धा थाना में बीती शाम को दी जिस पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 56/19 के तहत मामला दर्ज कर छात्रा को तलाश कर रही है।