कवर्धा 16 अगस्त – मानिटरिंग के अभाव मे शिक्षक के अलावा अन्य शासकीय कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व के बाद शुक्रवार व शनिवार का फायदा उठाकर छुट्टी का मजा लेने मे लगे हुए है। जिले मे शिक्षा विभाग की मानीटरिंग के अभाव मे कई स्कूले बंद पड़ी हुई मिली छात्र तो स्कूल पहूंचे परंतु वहां के शिक्षक शाला नही आये फलस्वरुप बच्चो को वापस अपने घर जाना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र में पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत तेलिया पानी लेदरा मे संचालित प्राथमिक शाला सरहा पथरा एव शासकीय माध्यमिक शाला तेलिया लेदरा दोनों 16 अगस्त 2019 को बंद पाया गया।
प्राथमिक शाला के बच्चे स्कूल आए और स्कूल बन्द होने के कारण बिना पढ़ाई किए एव मध्यान्ह भोजन खाकर वापस चले गए वहीं माध्यमिक शाला तेलियापानी लेदरा में 2 शिक्षक पदस्थ होने पर भी दोनों में से कोई भी 16 अगस्त को स्कुल नहीं पहुचे है जिसके कारण स्कूल बंद था।