0 जिले मे पहली बार 7 दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
कवर्धा 21 अगस्त – जिले मे 7 दिवसीय निःशुल्क नेत्ररोग जांच शिविर प्रदेश के सबसे विश्वसनीय चिकित्सा संस्थान अरविंदो नेत्रालय रायपुर के टीम के माध्यम स्व. गौतमचंद जैन, स्व. कन्हैयालाल डाकलिया, ईश्वरलाल जैन के स्मृति में आशीष जैन, दिनेश जैन, मुकेश लोढ़ा पंडरिया के सहयोग से दिनाँक 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चल रहा है। शिविर के प्रचार-प्रसार व्यवस्था सहयोग को रेलवे संघर्ष समिति, कबीरधाम, पर्यावरण संरक्षण समिति, पंडरिया के पदाधिकारियों कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
आज दिनाँक 21 अगस्त बुधवार को श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया ग्राम कुई में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर शिरकत की एवं नेत्र शिविर मे अपने आॅखो का परिक्षण कराई। शिविर मे सेवा दे रहे चिकित्सको ने उन्हे आंखो की देखभाल करने की सलाह भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित धुर्व, श्रीमती इंदिरा कोठारी, परसु माठले, साधु कोठारी, बिज्जू जैन, सतीश कोठारी, नीलू शर्मा, राकेश चन्द्राकर, अंगद शिव, मनराखन, मनीष शर्मा, दिनेश कोशरिया, नवीन जायसवाल, मन्नु चंद्राकर, पिंटू ठाकुर, उपस्थित रहे, कार्यक्रम के आयोजक अरविंदो नेत्रालय एवं रेल्वे संघर्ष समिति के प्रमुख रूप से आशीष जैन, मुकेश जैन, किशोर जैन एवं साथ मे डॉ. की टीम उपस्थित भी उपस्थित रहे।
शिविर मे अरविन्दो नेत्रालय रायपुर के अनुभवी चिकित्सको के द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क सेवा प्रदान किया जा रहा है, ऐसे मरीज जिन्हें मोतियाबिंद, रतौंधी, आंखों के पर्दे का फटना, ग्लूकोमा, कम या ज्यादा दूरी से दिखाई नहीं दे रहा है, उन्हे आधुनिक मशीनों के द्वारा तत्काल जांचकर सलाह व चश्मा दिया जा रहा है, साथ ही जिन्हें आंखों की ऑपरेशन किया जाना है, उन्हें भी निःशुल्क ऑपरेशन अरविन्दो नेत्रालय, रायपुर में किया जाना है, यह बात बताई जा रही है।