Breaking News

नये संविलियन हुए शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग

कवर्धा  – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से मुलाकात कर एक जुलाई 2019 को संविलियन हुए शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग किया है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत 22 जुलाई को जारी आदेश में जिले के 549 शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एल.बी. संवर्ग में संविलियन किया गया है, जिसमें 373 सहायक शिक्षक एवं 176 शिक्षक व व्यायाम शिक्षक शामिल है। इसके साथ ही 40 व्याख्याता की सूची ई एल.बी. संवर्ग में संविलियन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रेषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विगत 23 व 24 जुलाई को संविलियन हुए शिक्षक एल.बी. संवर्ग के एम्पलाई आई.डी. निर्माण के लिए शिविर का आयोजन भी किया जा चुका है, लेकिन इन शिक्षकों का माह जुलाई का वेतन आज पर्यन्त तक नहीं दिया जा सका है, जबकि माह अगस्त भी समाप्त होने वाला है। श्री चन्दवंशी ने आगे बताया कि इस विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी से विगत 26 जुलाई को ही चर्चा किया गया था। साथ ही जिला कोषालय अधिकारी से भी वेतन भुगतान प्रक्रिया व तत्संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया है।

About NewsDesk

NewsDesk