Breaking News

छात्रावास के विद्यार्थी चंदा कर भोजन की व्यवस्था कर रहे


0 अधीक्षक नही रहते मुख्यालय म

कवर्धा 26 सितंबर जिले मे एक ऐसा शासकीय छात्रावास है जहां पर छात्रो को एक पंलग पर दो लोगो को सुलाया जाता है, अधीक्षक की लापरवाही व अधिकारी द्वारा मानिंटरिंग पर नही जाने के कारण अव्यवस्था व्याप्त है। आश्रम के छात्रो को अपने लिए भोजन की व्यवस्था स्वयं के खर्च से करना पड़ रहा है।
बोड़ला नगर के मुख्यालय में स्थित शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक आदिवासीय बालक छात्रावास में पालक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए और सुरक्षा हेतु दुर दूर वनांचल से पढ़ाई करने भेजते हैं लेकिन उन बच्चों का भविष्य से खिलवाड़ कर रहे आश्रम के अधीक्षक मुख्यालय में न रहकर गायब रहते हैं जिसके चलते निवासरत छात्रो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही इन छा़त्रो को मूलभत सुविधा नही मिल पा रही है। विडंबना है कि मेस भोजन की राशि विगत तीन माह से नही आया है और इन छात्रो को स्कालरशिप भी अप्राप्त है जिसके चलते आदिवासी बच्चो को भोजन के लिए परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है आश्रम मे अध्यनरत छात्र आपस मे चंदा कर भोजन का सामान एकत्र कर अपना गुजारा कर रहे है। आश्रम परिसर में लंबे समय से साफ सफाई नही हुआ है फलस्वरुप यहां जहरीले जीव जंतु आश्रम के अंदर घुस जाते हैं जिससे हमेशा भय बना रहता हैं और छात्रो के लिए खेल सामग्री भी नही होने के कारण स्वास्थ भी ठीक नही रहता और बच्चो ने जल्द से जल्द शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया है।

About NewsDesk

NewsDesk